View Details << Back

अद्भुत मीडिया न्यूज़ पेपर एवं चैनल और मिडवेस्ट पंजाबी एसोसिएशन (एम पी ए) पर ऑनलाइन मदर्स डे का रंगारंग आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न।

  अद्भुत मीडिया न्यूज़ पेपर एवं चैनल और मिडवेस्ट पंजाबी एसोसिएशन (एम पी ए) पर ऑनलाइन मदर्स डे का रंगारंग आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न।

द्वारा: डॉ. श्वेता सिन्हा (क्रिएटिव डायरेक्टर)

शिकागो, दिनांक 14 मई 2023 को अद्भुत मीडिया न्यूज़ पेपर एवं चैनल और मिडवेस्ट पंजाबी एसोसिएशन (एम पी ए) का ऑनलाइन मदर्स डे आयोजन विविधतापूर्ण कार्यक्रमों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिकागो सहित अन्य कई देशों के कलाकारों ने जुड़कर अपनी सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दीं। मदर्स डे के पावन दिन हीं आयोजित यह ऑनलाइन आयोजन शाम 7:00 से रात के 9:00 बजे तक अपनी पूरी रोचकता एवं संगीत में प्रस्तुतियों के साथ चलता रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ अद्भुत मीडिया की क्रिएटिव डायरेक्टर डॉ श्वेता सिन्हा जी ने किया। सभी दर्शकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्होंने अद्भुत मीडिया और मिडवेस्ट पंजाबी एसोसिएशन (एम पी ए)के संस्थापक श्री गुरमीत सिंह धलवान जी को सर्वप्रथम मंच पर आमंत्रित किया। श्री धलवान जी ने पटल पर उपस्थित सभी माननीय अतिथियों का प्रेम पूर्वक अभिनंदन किया एवं मातृ दिवस पर चंद पंक्तियों द्वारा अपने हृदय के उद्गार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ करते हुए उन्होंने इलानॉए स्टेट के अरोरा काउंटी के वार्ड नंबर 10 से साउथ एशिया की प्रथम भारतीय महिला एल्डर गवर्नमेंट श्रीमती श्वेता वैद जी को आमंत्रित किया। फिर उन्होंने बॉलीवुड के एक लोकप्रिय गायक श्री शंकर भट्टाचार्य जी के द्वारा भेजे गए मातृदिवस विशेष एक सुमधुर वीडियो संदेश को दशकों तक पहुंचाया। इसके बाद श्री संजय शर्मा जी की मां को समर्पित लाजवाब कविता ने बचपन की याद दिलाते हुए खूब तालियां बटोरीं। अगली संगीतमय प्रस्तुति ओहायो की सुप्रसिद्ध गायिका जोयता बाल जी की रही। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज में मां को समर्पित एक दिल छू लेने वाली प्रस्तुति से एक अलग ही समां बांध दिया। इसी संगीतमय श्रृंखला में फिर फ्लोरिडा से अद्भुत मीडिया की ब्यूरो चीफ एवं एक सुप्रसिद्ध गायिका एवं कवयित्री श्रीमती कादंबरी आदेश जी ने अपनी मधुर आवाज में मां तो बस मां हीं होती है मुक्तक द्वारा एवं अपने ससुर जी स्व. महाकवि हरिशंकर आदेश जी द्वारा रचित एक गीत की अद्भुत प्रस्तुति दी।

शिकागो से श्रीमती ज्योति शर्मा जी ने मां को समर्पित अपनी रचना मां इस बार भी ना आ पाऊंगी सुना कर सभी दर्शकों को भावुक कर दिया। कनाडा से जुड़ी मोटिवेशनल स्पीकर उपासना सेतिया जी ने मां की महत्ता पर काफी प्रेरक पंक्तियों से सभी को अभिभूत कर दिया कार्यक्रम के उत्तरार्ध में श्री गुरमीत सिंह धलवान जी ने अद्भुत मीडिया के क्रिएटिव डायरेक्टर डॉ. श्वेता सिन्हा जी को आदर पूर्वक मंच पर आमंत्रित किया था श्वेता जी ने मां के विविध रूपों को समेटती हुई अपनी एक कविता से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वैंकूवर की ब्यूरो चीफ श्रीमती शिखा पोरवाल जी ने अपनी रचना मां तुम कमाल करती हो सुनाकर सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद पुनः श्रीमती जोयता बाल जी के मधुर मेडले ने पटल को पुनः स्वरलहरियों से गुंजायमान कर दिया। फिर श्री धलवान जी द्वारा शिकागो की एक कुशल नृत्यांगना एवं एडीएस डांस स्टूडियो की संस्थापिका आलोकिता धार जी को आमंत्रित किया गया।उनके मनमोहक नृत्य ने एक सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

अन्य गणमान्य अतिथियों में शिकागो से प्रखर पत्रकार एवं समाज सेवी श्रीमती वंदना झिंगन जी, शिकागो सिख समुदाय की वूमन इंडियन कम्युनिटी लीडर जसबीर कौर मान जी, न्यूयॉर्क से ब्यूरो चीफ मधु शर्मा जी एवं शिकागो की सुप्रसिद्ध कवयित्री कविता गुप्ता जी आदि शामिल रहे। जर्मनी से डॉ. शिप्रा शिल्पी जी एवं सेंट लुइस की ब्यूरो चीफ श्रीमती नंदिनी राय जी का खूबसूरत मातृ दिवस विशेष वीडियो संदेश भी प्राप्त हुआ।

पूरे दो घंटे तक चलने वाले इस रंगारंग आयोजन का समापन संस्थापक से गुरमीत सिंह धलवान जी के द्वारा सभी ऑनलाइन जुड़े दर्शकों एवं आमंत्रित अतिथियों का सादर धन्यवाद करते हुए हुआ। पूरे कार्यक्रम में संस्थापक श्री गुरमीत सिंह धलवान के साथ-साथ क्रिएटिव डायरेक्टर डॉ. श्वेता सिन्हा जी दोनों का संचालन काफी तालमेल भरा और आकर्षक रहा।
  ਖਾਸ ਖਬਰਾਂ