View Details << Back

बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री खालिदा ज़िया का निधन हो गया

  बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन खालिदा ज़िया का मंगलवार सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 80 साल की ज़िया ने सुबह करीब 6 बजे ढाका के एवरकेयर हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली, जिसकी पुष्टि उनके पर्सनल डॉक्टर प्रोफेसर AZM ज़ाहिद हुसैन ने की।

वह 23 नवंबर से हॉस्पिटल में भर्ती थीं और सीने में इन्फेक्शन की वजह से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। 27 नवंबर को उन्हें CCU में शिफ्ट किया गया, जहाँ लोकल और विदेशी स्पेशलिस्ट की एक टीम उनका इलाज कर रही थी, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। उनके बेटे तारिक रहमान समेत परिवार के सदस्य सोमवार रात को उनसे हॉस्पिटल मिलने गए थे।
  ਖਾਸ ਖਬਰਾਂ