View Details << Back    

ऑपरेशन सिंधुर के दौरान मुझे बंकर में छिपने के लिए कहा गया था: जरदारी

  
  
Share
  पाकिस्तान के प्रेसिडेंट आसिफ अली जरदारी ने आज बताया कि जब भारत ने इस साल मई में ऑपरेशन सिंध शुरू किया था, तो उन्हें बंकर में छिपने की सलाह दी गई थी। जरदारी ने यह खुलासा सिंध प्रांत के लरकाना में अपनी पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 18वीं बरसी पर एक फंक्शन में किया। गौरतलब है कि बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर, 2007 को रावलपिंडी में हत्या कर दी गई थी। जरदारी ने कहा, “मेरे MS (आर्मी सेक्रेटरी) मेरे पास आए और कहा कि जंग शुरू हो गई है। उन्होंने मुझे बंकर में जाने को कहा लेकिन मैंने उनसे कहा कि नेता बंकर में नहीं मरते। वे जंग के मैदान में मरते हैं।”
  LATEST UPDATES