View Details << Back    

दक्षिण अफ्रीका को G20 समिट में भाग लेने से रोका जाएगा: ट्रंप

  
  
Share
  प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि वह साउथ अफ्रीका को अगले साल मियामी में होने वाले G20 समिट में हिस्सा लेने से रोक रहे हैं और इस साल की ग्लोबल मीटिंग में U.S. सरकार के एक रिप्रेजेंटेटिव के साथ हुए बर्ताव को लेकर देश को दिए जाने वाले सभी पेमेंट और सब्सिडी रोक देंगे। ट्रंप ने हाल ही में साउथ अफ्रीका द्वारा होस्ट किए गए समिट में U.S. डेलीगेशन को शामिल न करने का फैसला किया, यह कहते हुए कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि गोरे अफ़्रीकी लोगों को बुरी तरह परेशान किया जा रहा था। हालांकि, साउथ अफ्रीका ने इस दावे को बेबुनियाद बताया है, जो दशकों से रंगभेद में फंसा हुआ है।
  LATEST UPDATES