View Details << Back    

शेख हसीना को भ्रष्टाचार के मामलों में 21 साल जेल की सज़ा सुनाई गई

  
  
Share
  बांग्लादेश की एक कोर्ट ने गुरुवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को एक सरकारी हाउसिंग प्रोजेक्ट में ज़मीन के बंटवारे में गड़बड़ी से जुड़े तीन भ्रष्टाचार मामलों में 21 साल जेल की सज़ा सुनाई। ढाका स्पेशल जज कोर्ट-5 के जज मोहम्मद अब्दुल्ला अल मामून ने 78 साल की पूर्व प्रधानमंत्री को पूर्वी बांग्लादेश में राजुक न्यू टाउन प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार के तीन मामलों में सात-सात साल की सज़ा सुनाई, जिससे कुल 21 साल की सज़ा हुई। जज ने कहा कि हसीना को ये सज़ाएँ एक के बाद एक काटनी होंगी।
  LATEST UPDATES