View Details << Back    

Flight Tickets: लखनऊ से बड़े शहरों के लिए फ्लाइट टिकट अचानक क्यों महंगे हो गए? मुंबई का किराया 22 हज़ार तक पहुंचा

  
  
Share
  त्योहार के बाद मुंबई, दिल्ली, पुणे लौटना मुश्किल हो गया है। हवाई किराए आसमान छू रहे हैं। सोमवार को इंडिगो की मुंबई की फ्लाइट के टिकट 22,000 रुपये तक पहुँच गए और फिर सीटें भर गईं। दिल्ली के टिकट 15,000 रुपये तक पहुँच गए। ट्रैवल एजेंसियों के अनुसार, बड़े शहरों के लिए ज़्यादातर फ्लाइट की सीटें रविवार से सोमवार तक बुक हो चुकी हैं। दरअसल, लखनऊ के बड़ी संख्या में लोग मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद में नौकरी या पढ़ाई करते हैं। वे त्योहारों पर घर आते हैं और फिर वापस चले जाते हैं। अगर उन्हें ट्रेनों में टिकट नहीं मिलते, तो वे फ्लाइट का रुख करते हैं। यही वजह है कि रक्षाबंधन के बाद टिकट के दाम इतने बढ़ गए हैं। लखनऊ से पुणे के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E 118 का किराया 16,490 रुपये है। लखनऊ से बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 2643 का किराया 18,999 रुपये है।
  LATEST UPDATES