View Details << Back    

LA Heist: लॉस एंजिलिस के इतिहास की सबसे बड़ी कैश डकैती, ईस्टर पर चोरों ने तिजोरी से चुराए 30 लाख डॉलर

  
  
Share
  लॉस एंजिलिस: लॉस एंजिलिस में ईस्टर के दिन चोर 30 लाख डॉलर नकद चुराकर फरार हो गए और किसी को चोट नहीं आई। यहां तक ​​कि डॉलर रखने वाली फर्म के अधिकारियों को भी तिजोरी खुलने तक पता नहीं चला। सुनने में यह किसी फिल्मी कहानी जैसा लगता है लेकिन यह सच है। लॉस एंजिल्स के इतिहास में यह सबसे बड़ी नकदी चोरी है। पुलिस अधिकारी एलन मोरालेस ने लॉस एंजिल्स टाइम्स को बताया कि चोर इमारत में रखी तिजोरी तक पहुंच गए. उन्होंने सेफ का ताला तोड़कर डॉलर निकाल लिये। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तिजोरी का संचालन सेल्मर स्थित गार्डावल्ड कंपनी द्वारा किया जा रहा था। यह कंपनी वैश्विक नकदी प्रबंधन और सुरक्षा सेवाएँ प्रदान करती है। कंपनी ने अभी तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
  LATEST UPDATES