View Details << Back    

महत्वपूर्ण खबर: छात्र वीजा पर सख्ती के बाद कनाडा ने वर्क परमिट पर भी सख्ती की

  
  
Share
  ओटावा: कनाडा के आव्रजन मंत्री मार्क मिलर ने आज कहा कि 2023 में अस्थायी विदेशी कर्मचारी कनाडा की कुल आबादी का 6.2 प्रतिशत होंगे। सरकार की ओर से आज की गई घोषणा के मुताबिक, 2027 तक यह हिस्सेदारी घटकर 5 फीसदी रह जाएगी. आप्रवासन मंत्री मिलर ने कहा कि हम अस्थायी कार्य परमिट कार्यक्रमों की फिर से समीक्षा करेंगे ताकि यह देखा जा सके कि वे श्रम बाजार की जरूरतों से मेल खाते हैं या नहीं। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि कनाडा पिछले वर्षों में टेपरेरी श्रमिकों पर निर्भर हो गया है. याद रहे कि कनाडा द्वारा स्टूडेंट वीजा पर सख्ती के बाद अब वर्क परमिट के जरिए आने वालों पर भी सख्ती होगी। विज़िटर वीज़ा पहले से ही कड़ी शर्तों के तहत जारी किए जा रहे हैं। इस अवसर पर, कनाडा में लोगों की शिकायत है कि नकली वर्क परमिट (LMIA) के लिए श्रमिकों का शोषण किया जाता है। जिसके लिए हजारों डॉलर वसूले जाने की खबर है.
  LATEST UPDATES