View Details << Back    

अमेरिका में उड़ान के दौरान गिरा विमान का दरवाजा, नहीं मिला पता, तलाश जारी

  
  
Share
  अमेरिका में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक छोटे विमान का पिछला दरवाज़ा गिर गया. इस बीच, विमान हवाईअड्डे से कुछ दूरी पर दक्षिण में चीकटोवागा के ऊपर से उड़ान भर रहा था। उस पर दो लोग सवार थे. विमान बफ़ेलो नियाग्रा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा। यह घटना सोमवार शाम करीब 5.30 बजे की है. इस घटना में संपत्ति के नुकसान या किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. विमान के दरवाजे की तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिला। इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आ चुका है. अलास्का एयरलाइंस की एक फ्लाइट की खिड़की उड़ान के दौरान 16 हजार फीट की ऊंचाई पर अचानक निकल गई। आनन-फ़ानन में विमान की वापस पोर्टलैंड में आपात्कालीन लैंडिंग कराई गई. विमान में 174 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।
  LATEST UPDATES