View Details << Back    

'मुझे नौकरियों में आरक्षण पसंद नहीं...', आरक्षण पर पीएम मोदी ने पढ़ी नेहरू की चिट्ठी

  
  
Share
  लोकसभा के बाद पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. उच्च सदन में भी पीएम ने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाई. मोदी ने कहा कि मैं विशेष रूप से खड़गे जी का आभारी हूं. नई दिल्ली: लोकसभा के बाद पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. उच्च सदन में भी पीएम ने कांग्रेस को खरी-खोटी सुनाई. मोदी ने कहा कि मैं विशेष रूप से खड़गे जी का आभारी हूं. मैं उस दिन उनकी बातें बड़े ध्यान और आनंद से सुन रहा था. उन्होंने लोकसभा में मनोरंजन की कमी को पूरा किया. कभी-कभी लोकसभा में मनोरंजन होता है, लेकिन इन दिनों वह दूसरी ड्यूटी पर हैं और मनोरंजन कम है. पीएम ने आगे कहा कि हम आपकी हर बात को बहुत धैर्य और विनम्रता से सुनते रहे हैं, लेकिन आप आज भी सुनने को तैयार नहीं हैं. आप मेरी आवाज नहीं दबा सकते. देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी है, इसलिए मैं भी इस बार पूरी तैयारी से आया हूं।' खड़गे जी के साथ कोई खास सेनापति नहीं है मोदी ने कहा कि खड़गे राज्यसभा में काफी देर तक बोल रहे थे. मैं सोच रहा था कि उसे इतने लंबे समय तक बोलने का मौका कैसे मिला और फिर मुझे एहसास हुआ कि दो विशेष कमांडर वहां नहीं थे इसलिए उसने इसका फायदा उठाया। मुझे लगता है खड़गे जी ने वो गाना जरूर सुना होगा 'ऐसा मुखो फिर कहां मिलेगा'.
  LATEST UPDATES