View Details << Back    

आतंकी कनेक्शन: इलाके में फोर्स देख हैरान रह गए लोग, कारोबारी को आतंकवाद निरोधी दस्ता ने उठाया, फिर...

  
  
Share
  प्रयागराज - आईएसआईएस सदस्य मोहम्मद रिजवान अशरफ की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) और स्पेशल सेल ने शनिवार को प्लाईवुड कारोबारी हसन के घर पर छापेमारी की। नैनी के रहने वाले कारोबारी चकदोंदी और उनके परिवार के सदस्यों से पांच घंटे तक पूछताछ की गई। पूरे घर की तलाशी ली गई. हसन को बयान के लिए 10 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया गया है. नैनी से दो युवकों की गिरफ्तारी की भी चर्चा थी, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी। रिजवान को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया सूत्रों का कहना है कि सपा नेता का रिश्तेदार हसन चकदोंदी इलाके में रहता है। रिजवान अक्सर उससे मिलने आता था। कुछ दिन पहले रिजवान को स्पेशल सेल ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था. उसके दो अन्य साथी भी पकड़े गए। उनके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक सामान और अन्य सामान बरामद किया गया है. जांच में हसन का नाम सामने आया पूछताछ के दौरान आतंकी रिजवान से कई अहम जानकारियां मिली हैं. उनके संपर्क में आए लोगों और उनकी गतिविधियों की जांच की गई. इसी बीच हसन का नाम सामने आया. फिर शनिवार सुबह एटीएस समेत स्पेशल सेल की टीम रिजवान को लेकर हसन के घर पहुंची.
  LATEST UPDATES