View Details << Back    

रिपोर्ट में लंबी प्रतीक्षा सूची की चिंताजनक तस्वीर पेश की गई है, ग्रीन कार्ड पाने से पहले ही चार लाख भारतीयों की मौत हो गई होगी

  
  
Share
  वॉशिंगटन: अमेरिका में ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे भारतीयों को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में 10.5 लाख से ज्यादा भारतीय रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। कहा गया है कि अगर इंतजार की स्थिति ऐसी ही रही तो चार लाख लोगों की यह दस्तावेज मिलने से पहले ही मौत हो गयी होती. अमेरिकी ग्रीन कार्ड को आधिकारिक तौर पर स्थायी निवासी कार्ड के रूप में जाना जाता है। यह अप्रवासियों को जारी किया जाने वाला एक दस्तावेज़ है, जो उन्हें अमेरिका में स्थायी रूप से रहने का अधिकार देता है। प्रत्येक देश के नागरिकों के लिए ग्रीन कार्ड जारी करने की संख्या निर्धारित है। कैटो इंस्टीट्यूट के अमेरिकी उदारवादी थिंक टैंक डेविड जे. बीयर के एक अध्ययन के अनुसार, रोजगार-आधारित ग्रीन कार्ड के लिए प्रतीक्षा सूची इस साल 1.8 मिलियन के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गई। इनमें से लगभग 11 लाख (63 प्रतिशत) भारतीय और ढाई लाख (14 प्रतिशत) चीन के थे। लोगों का मानना ​​है कि ग्रीन कार्ड की लंबी प्रतीक्षा सूची का मुख्य कारण इसकी सीमित संख्या है। मौजूदा नियमों के मुताबिक कोई भी देश सात फीसदी से ज्यादा ग्रीन कार्ड जारी नहीं कर सकता. रिपोर्ट के मुताबिक करीब 11 लाख भारतीय आवेदकों की वेटिंग लिस्ट सिस्टम पर बोझ बन गई है. लंबी वेटिंग लिस्ट के कारण चार लाख भारतीय इस जीवन में ग्रीन कार्ड पाने का सपना पूरा नहीं कर पाएंगे।
  LATEST UPDATES