View Details << Back    

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस: अजरबैजान से भारत लाया गया मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट के जरिए हुआ फरार

  
  
Share
  सिधू मूसेवाला मर्डर केस: नई दिल्ली, एएनआई: पंजाबी सिंगर सिधू मूसेवाला मर्डर केस के आरोपी और मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोई को भारत लाया गया है। बिश्नोई को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अजरबैजान की राजधानी बाकू से लेकर आई है। स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सचिन बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का करीबी है. गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से कुछ दिन पहले सचिन बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट के जरिए दिल्ली से भाग गया था। अब सचिन के भारत आने पर कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को हाल ही में अजरबैजान से गिरफ्तार किया गया था। सचिन ने भारत में रहकर मूसेवाला हत्याकांड की योजना बनाई और फिर दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर अजरबैजान भाग गया।
  LATEST UPDATES