View Details << Back    

'हमेशा हिजाब पहनना अनिवार्य' मेडिकल छात्रों ने सर्जरी के दौरान पूरे हाथ और हुड पहनने की मांग की

  
  
Share
  तिरुवनंतपुरम: केरल के एक कॉलेज की सात छात्राओं ने प्रिंसिपल को पत्र लिखकर सर्जरी के दौरान हिजाब नियमों का पालन करने की अनुमति मांगी है. छात्रों ने कहा कि उन्हें हिजाब पहनने की इजाजत दी जाए. हिजाब पहनना हर स्थिति में अनिवार्य है तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स कर रही छात्राओं ने कॉलेज अधिकारियों को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उनकी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मुस्लिम महिलाओं के लिए सभी परिस्थितियों में हिजाब पहनना अनिवार्य है। पत्र में कहा गया है लंबी आस्तीन वाली स्क्रब जैकेट और सर्जिकल हुड उपलब्ध हैं ताकि हम सावधानी बरतते हुए अपने हिजाब नियमों को बनाए रख सकें। पत्र में छात्राओं ने प्रिंसिपल से अनुरोध किया है कि उन्हें जल्द से जल्द इसे पहनने की इजाजत दी जाए. इसके बाद प्रिंसिपल डॉ. लिनेट मॉरिस ने कहा कि छात्रों की मांग पर विचार के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है.
  LATEST UPDATES