View Details << Back    

दिल्ली में मादक पदार्थों की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़, एनसीबी ने एलएसडी दवा की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की

  
  
Share
  नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है. जानकारी के मुताबिक, एनसीबी ने मंगलवार को छापेमारी कर हजारों करोड़ रुपये की लाइसेर्जिक एसिड डायथाइलामाइड (एलएसडी) दवा बरामद की है। पिछले 2 दशक में यह सबसे बड़ी जब्ती है इस ऑपरेशन के बाद एनसीबी ने देशभर में फैले ड्रग सिंडिकेट का खुलासा किया है। इस संबंध में एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि हमने दो मामलों में छह लोगों को गिरफ्तार किया है और 15,000 एलएसडी ड्रग्स बरामद किया है, जो वाणिज्यिक मात्रा का 2.5 गुना है. इसकी व्यावसायिक मात्रा .1 ग्राम है। यह एक सिंथेटिक दवा है और बहुत खतरनाक है। पिछले 2 दशक में यह सबसे बड़ी जब्ती है।
  LATEST UPDATES