View Details << Back    

एक्सपायर्ड आईटी की धारा 66ए के तहत कोई केस नहीं चलेगा सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों के डीजीपी और गृह सचिवों को निर्देश जारी किया है.

  
  
Share
  नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि आईटी एक्ट, 2000 की धारा 66ए के तहत किसी भी नागरिक पर मुकदमा नहीं चलाया जा सकता है, जिसे 2015 में खत्म कर दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि कैसे सालों पहले खत्म की गई धारा के खिलाफ अब भी केस दर्ज किए जा रहे हैं. मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने बुधवार को कहा कि जहां भी कोई मामला दर्ज हो या किसी नागरिक के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा 66ए के तहत मुकदमा चल रहा हो, उसे तत्काल समाप्त किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और गृह सचिवों को निर्देश जारी किए कि वे किसी भी नागरिक के खिलाफ अनुच्छेद 66ए के तहत कोई मामला दर्ज न करें. ये निर्देश पूरे पुलिस विभाग के निचले स्तर तक पहुंचाए जाएं। पीठ का हिस्सा रहे न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और एसआर भट्ट ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि अगर इस धारा के अलावा किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई अन्य धाराएं हैं तो उनके खिलाफ धारा 66ए के अलावा कार्रवाई की जाए. पीठ ने देश भर में केंद्र सरकार से 66ए के तहत सभी लंबित मामलों का ब्योरा मांगा है. कोर्ट का कहना है कि इस धारा के तहत आपराधिक कार्यवाही केवल कोर्ट के शेर सिंघल बनाम केंद्र सरकार (मार्च 2015 के फैसले) के तहत खारिज कर दी गई थी। इसके बावजूद इस धारा के तहत मामले अभी विचाराधीन हैं और नए मामले भी दर्ज किए जा रहे हैं।
  LATEST UPDATES