View Details << Back    

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, किसानों को दूध की सही कीमत नहीं मिलती, यह हमारे लिए बड़ी चुनौती

  
  
Share
  सिक्किम, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सिक्किम की राजधानी गंगटोक में हैं. शाह की यह तीन दिवसीय यात्रा है। केंद्रीय गृह मंत्री ने आज ईस्ट एंड नॉर्थ-ईस्ट जोन डेयरी कोऑपरेटिव समिट 2022 का उद्घाटन किया। इस बीच अमित शाह ने कहा कि करीब 70 फीसदी दूध असंगठित बाजार में जाता है. जब यह असंगठित तरीके से बाजार में जाती है तो किसानों को इसकी सही कीमत नहीं मिल पाती है। हमारे लिए चुनौती असंगठित दूध बाजार में जाने वाले 70 प्रतिशत को घटाकर 20 प्रतिशत करने की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश के किसानों, कारीगरों, मछुआरों, आदिवासियों को सशक्त बनाने का काम सहयोग से किया जाए और इसके लिए सहकारिता मंत्रालय से बातचीत की जाए. अभी तक सहकारिता का संचालन कृषि विभाग के संयुक्त सचिव करते हैं। इससे पहले गंगटोक की सड़कों पर अमित शाह का जोरदार स्वागत हुआ। अमित शाह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने यह भी लिखा, 'गंगटोक में इतने गर्मजोशी से स्वागत के लिए सिक्किम के लोगों का आभारी हूं।
  LATEST UPDATES